विकास भवन व कलेक्ट्रेट कार्यालयों में आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, 59 कर्मी मिले अनुपस्थित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा, 4 अगस्त 2025:देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सोमवार की सुबह विकास भवन गोंडा के विभिन्न विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त के अचानक हुए इस निरीक्षण से विकास भवन व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभागों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के समय अपर आयुक्त भी उनके साथ उपस्थित रहे।आयुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा कार्यालय, और राज्य कर कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट स्थित खनन कार्यालय, मुख्य कोषाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी व जिला निर्वाचन कार्यालय का दौरा कर वहां तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किया।निरीक्षण के दौरान कुल 17 अधिकारी और 42 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए, और यदि जवाब संतोषजनक न हो तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है, लेकिन कई जगहों पर लापरवाही देखने को मिल रही है, जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति मिलने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।आयुक्त ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि यदि कोई कर्मचारी अवकाश पर है तो उसका प्रार्थना पत्र स्वीकृत कर उपस्थिति रजिस्टर में अंकित किया जाए, और यदि कोई क्षेत्र में गया है तो उसे भी उचित रूप से दर्ज किया जाए। यदि कोई कर्मचारी समय से कार्यालय नहीं पहुंचता है तो उसे अनुपस्थित मानते हुए कार्यवाही की जाए।इसके अलावा, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जाए ताकि समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें