
आजमगढ़। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के तत्वावधान में आजमगढ़ जनपद में व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष मदन मोहन शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान के तहत कुल 500 पौधों का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। जिला प्रभारी अयोध्या तिवारी, जिला संयोजक वीरेंद्र सिंह, जिला महासचिव अमित कुमार सिंह, जिला मंत्री अनुराग सिंह ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं, बल्कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक वृक्षारोपण के माध्यम से ही भावी पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि गांवों में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जा रहे हैं। जिला सचिव विजयकांत दुबे व जिला कार्यकारिणी सदस्य शुक्ला जी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी ग्रामीणों से पौधों की नियमित देखभाल करने की अपील की, ताकि ये पौधे विकसित होकर गांव की सुंदरता में वृद्धि करें और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहायक बनें।
इस अवसर पर फाउंडेशन के अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम ने ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सकारात्मक संदेश दिया और भविष्य में इसी तरह के और अभियानों की संभावना को भी बल प्रदान किया।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)