
लखनऊ, 03 अगस्त 2025 मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (माविविनिलि) की प्रबन्ध निदेशक रिया केजरीवाल, आईएएस ने आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से नियुक्त कार्मिकों की तैनाती को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के आदेशों के अनुपालन में जारी किए गए हैं।
कारपोरेशन स्तर पर यह पाया गया कि पूर्व में जारी आदेशों का फील्ड स्तर पर पर्याप्त अनुपालन नहीं हो रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर सभी अधीक्षण अभियंताओं (वितरण) को यह निर्देशित किया गया है कि—
1. किसी भी 33/11 केवी फीडर या सबस्टेशन पर ऐसे आउटसोर्स कार्मिकों की तैनाती न की जाए, जिनका निवास स्थान उसी क्षेत्र में हो।
2. ग्रामीण क्षेत्रों में एक ही फीडर या सबस्टेशन पर 5 वर्ष तथा शहरी क्षेत्रों में 3 वर्ष से अधिक की तैनाती न की जाए।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी अधीक्षण अभियंता 05 अगस्त 2025 तक यह प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रेषित करें कि उनके कार्यक्षेत्र में उक्त आदेशों का पूर्ण अनुपालन किया जा चुका है।
साथ ही, यह आदेश सभी मुख्य अभियंता (वितरण) को भी भेजा गया है, जिससे वह सुनिश्चित कर सकें कि अधीनस्थ अधिकारी समय पर निर्देशों का पालन करें एवं कार्रवाई की सूचना मुख्यालय को भेजें।
इस आदेश को लेकर विभागीय हलकों में गंभीरता देखी जा रही है, और माना जा रहा है कि इससे पारदर्शिता और कार्यक्षमता में सुधार होगा।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)