बालश्रम रोकथाम पर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, महिला कल्याण योजनाओं की की गहन समीक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा, 23 जुलाई 2025।कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवारवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बाल श्रम रोकथाम को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित किया कि बालश्रम के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जाए और जहां भी बालश्रम के मामले पाए जाएं, संबंधित सेवायोजकों पर तत्परता से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र कार्रवाई से इस समस्या में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है।

बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल विवाह की रोकथाम, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, शक्ति सदन, वन स्टॉप सेंटर, हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वुमेन, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष समेत सभी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने स्पॉन्सरशिप योजना पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अधिक से अधिक पात्र बच्चों को इस योजना से जोड़ा जाए, ताकि उन्हें आवश्यक सहायता मिल सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष प्रेमशंकरलाल श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने विभागीय समन्वय और त्वरित कार्रवाई पर बल देते हुए कहा कि महिला एवं बाल कल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही शासन की मंशा है।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें