


बहराइच। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित ए.के. तिवारी हॉस्पिटल में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब डॉक्टर को दिखाने आई एक महिला के साथ एक युवक ने छेड़खानी कर दी। महिला ने मनचले युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अस्पताल में इलाज के सिलसिले में आई थी, तभी आरोपी युवक ने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। महिला ने साहस दिखाते हुए तुरंत विरोध किया और थप्पड़-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया।
वहीं, वायरल वीडियो के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। कोतवाली नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन ने भी घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
