ABVP गोंडा जिले की बालपुर नगर इकाई का हुआ पुनर्गठन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोंडा जिले के बालपुर नगर इकाई सत्र 2025- 26 का पुनर्गठन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग संयोजक आदर्श तिवारी, जिला सह संयोजक सूरज चतुर्वेदी, जिला प्रमुख डॉ पवन कुमार शुक्ला, जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा ने मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया।

चुनाव अधिकारी डॉ पवन कुमार शुक्ला ने कहा कि राष्ट्र का पुनर्निर्माण स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से ही होगा। आज उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है। नगर इकाई हमारे कार्य आधार की प्रमुख कड़ी है। नगर अध्यक्ष के लिए किशन जायसवाल व नगर मंत्री के रूप में जयदीप के नाम की घोषणा की गई। नव निर्वाचित नगर मंत्री जयदीप ने अपने मनोनयन में कहा कि विद्यार्थियों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर उच्च गुणवत्ता के साथ शैक्षणिक वातावरण रखना नगर इकाई का मुख्य उद्देश्य रहेगा। नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष किशन जायसवाल ने कहा कि अभाविप एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्र छात्राओं और शिक्षकों को नेतृत्व देने के साथ उनके प्राथमिक विषयों को समाज व जिम्मेदारों के मध्य उठाता है।

विभाग संयोजक आदर्श तिवारी , जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा, जिला सह संयोजक सूरज चतुर्वेदी आदि अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india