मण्डल कारागार का औचक निरीक्षण, न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा : आज गोण्डा जिला कारागार का औचक निरीक्षण माननीय जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं, भोजन, चिकित्सकीय सेवाएं और आवासीय व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि बंदियों के अधिकारों का पूर्ण सम्मान हो तथा उनके स्वास्थ्य, भोजन और सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। जेल में बंद महिला कैदियों एवं वृद्ध बंदियों की स्थिति की भी अलग से जानकारी ली गई।

माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने जेल रजिस्टर, बंदियों से संबंधित केसों की प्रगति और अदालत में पेशी व्यवस्था की समीक्षा की, जबकि जिलाधिकारी महोदया ने जल, बिजली, स्वच्छता और रसोई घर की व्यवस्थाओं को देखा और सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाए जाने पर बल दिया तथा जेल में CCTV कैमरों की स्थिति की भी जांच की।

निरीक्षण के अंत में सभी अधिकारियों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जेल प्रशासन को निरंतर सजग रहते हुए बंदियों के सुधार एवं पुनर्वास की दिशा में काम करना चाहिए।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india