ग्राम चौपाल 3.0: जनशिकायतों पर हुई त्वरित कार्रवाई, जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर लेखपाल निलंबित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्राम चौपाल 3.0: जनशिकायतों पर हुई त्वरित कार्रवाई, जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर लेखपाल निलंबित

 

गोंडा, 28 जून 2025:

जिला प्रशासन द्वारा संचालित ग्राम चौपाल 3.0 अभियान एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है। जनसुनवाई की इस प्रभावी पहल के अंतर्गत ग्राम हरनाटायर में 24 जून को आयोजित चौपाल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरनाथ तिवारी ने लेखपाल देवव्रत व्यास के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत में कहा गया कि लेखपाल क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहते, जनशिकायतों का निस्तारण नहीं करते और शिकायत करने पर ग्रामीणों को धमकाते हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने त्वरित संज्ञान लिया और उपजिलाधिकारी श्री अवनीश त्रिपाठी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। प्रशासन ने बिना देरी किए लेखपाल देवव्रत व्यास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए नायब तहसीलदार, मनकापुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें विस्तृत आरोप पत्र तैयार कर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

निलंबन के दौरान शर्तें और दायित्व:

जारी आदेश के अनुसार, लेखपाल को निलंबन अवधि में केवल जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा, वह भी इस शर्त पर कि वे किसी अन्य सेवा या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं। साथ ही, उन्हें राजस्व निरीक्षक कार्यालय, तहसील मनकापुर से संबद्ध किया गया है और बिना पूर्व अनुमति मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

ग्राम चौपाल 3.0 बनी ग्रामीणों की आवाज़:

जिला प्रशासन की ग्राम चौपाल 3.0 योजना ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की सीधी पहुंच सुनिश्चित कर रही है। इस पहल से न केवल जनशिकायतों का त्वरित समाधान हो रहा है, बल्कि ग्रामीणों का प्रशासन पर विश्वास भी सुदृढ़ हो रहा है। इस मामले में लेखपाल पर हुई कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि डीएम नेहा शर्मा की कार्यशैली “शून्य सहिष्णुता की नीति” पर आधारित है, जहां किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह प्रकरण ग्राम चौपाल की उपयोगिता और प्रशासनिक संवेदनशीलता का प्रत्यक्ष उदाहरण बन गया है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india