पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बलरामपुर, 26 फरवरी 2025 – शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की कोषाध्यक्षा मीता तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय द्वारा भगवान शिव जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके पश्चात मीता तिवारी ने विद्यार्थियों को महाशिवरात्रि के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी।

विद्यालय में इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किड्ज जोन के नन्हे कलाकारों ने भगवान शिव जी की बारात निकाली। इस शोभायात्रा में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के ऑडिटोरियम में बारात का भव्य स्वागत किया गया, जहां कोषाध्यक्षा, प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी तथा समस्त अध्यापकगणों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धा प्रकट की।

सांस्कृतिक प्रस्तुति में रत्ना एवं सिद्धार्थ (भगवान शिव), कौशिकी एवं स्वास्तिका (माँ पार्वती), कृष्णा (ब्रह्मा जी), शिवांस (विष्णु जी), श्राविका (लक्ष्मी जी), मोहनी (सरस्वती जी), आदित्य श्रीवास्तव एवं शशांक (श्रीराम), शिवांस (हनुमान), सुशांत (कृष्ण) सहित अन्य विद्यार्थियों ने विभिन्न देवी-देवताओं और गणों की भूमिकाएँ निभाई। इसी क्रम में “सज रहे मेरे भोले बाबा निराले दूल्हे में” गीत पर माधुरी, श्रुतिका, सानवी, श्रविका, स्वास्तिका, कौशिकी आदि ने आकर्षक समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा शिव तांडव पर रत्नप्रिया ने मनमोहक नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की कोषाध्यक्षा मीता तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय ने प्रतिभागी छात्रों को टॉफी व किताबें वितरित कर प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डा. एम.पी. तिवारी ने सभी बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इस तरह की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक-गण व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india