रायबरेली। युग प्रवर्तक साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में शहर में पहली बार नौ दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 1 मार्च से 9 मार्च तक चलेगा और इसका आयोजन फिरोज गांधी कॉलेज सभागार परिसर में किया जाएगा। मेले में देशभर के प्रतिष्ठित प्रकाशक भाग लेंगे और पाठकों को विविध विषयों पर पुस्तकों का विशाल संग्रह देखने को मिलेगा।
साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण
मेले के दौरान कवि सम्मेलन, मुशायरा, साहित्यिक परिचर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीत संध्या जैसी विविध प्रस्तुतियां होंगी। इस आयोजन से शहरवासियों, विशेषकर युवाओं, में पढ़ने की रुचि बढ़ाने की उम्मीद है।
प्रकाशकों और विशेषज्ञों की रहेगी भागीदारी
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। समिति के महामंत्री अनिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ और प्रयागराज के प्रमुख प्रकाशन इसमें शामिल हो रहे हैं।
युवाओं को मिलेगा कैरियर गाइडेंस
सहसंयोजक करुणा शंकर मिश्र ने बताया कि मेले में युवाओं को करियर संबंधी मार्गदर्शन देने के लिए एनआईएफटी के प्रोफेसर विशेष सत्र लेंगे। इसके अलावा, निफ्ट के छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे, जो मेले का विशेष आकर्षण होंगी।
पाठकों के लिए विशेष सुविधाएं
मेले में आने वाले पुस्तक प्रेमियों के लिए कॉफी स्टॉल और स्नैक्स की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे वे आरामदायक माहौल में अपनी पसंदीदा किताबों का आनंद ले सकें।
संवाददाता
