
बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्लॉट पर कब्जा करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मोहल्ला नवादा शेखान निवासी नुसरत जहां पत्नी आसिफ हुसैन की लिखित शिकायत पर की गई। मामले में पहले ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सचिन गोस्वामी पुत्र रामवीर नाथ गोस्वामी, निवासी अंगूरी चौबारी थाना सुभाषनगर, बरेली को विद्यावान कोठी के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए, जिनमें अमित सिंह राठौर के तीन आधार कार्ड, सावन कुमार जायसवाल के दो आधार कार्ड, रेनू पत्नी महेंद्र नाथ के तीन आधार कार्ड, दीपक पुत्र रामपाल नाथ के दो आधार कार्ड, सचिन गोस्वामी के दो आधार कार्ड, नौ बैनामा की छायाप्रतियां (कुल 95 पृष्ठ), दो वसीयतनामे की छायाप्रतियां, एक पैन कार्ड और एक एटीएम कार्ड शामिल हैं।
आरोपी ने कबूला अपराध
पूछताछ में सचिन गोस्वामी ने स्वीकार किया कि वह अमित सिंह राठौर और सावन कुमार जायसवाल के प्लॉटों की देखरेख करता था और उन पर टीन शेड और बाउंड्री बनाने में मदद करता था। पुलिस की छापेमारी के दौरान वह अन्य आरोपियों के साथ फरार हो गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह इलाहाबाद चला गया, जहां कुंभ मेले में चाट-पकौड़ी की दुकान पर काम करता रहा।
बाद में उसके साथ काम करने वाले अंकित त्रिपाठी और सुनील कुमार ने उसे दस्तावेज लाने के लिए बुलाया। जब वह फर्जी दस्तावेजों को लेकर इलाहाबाद जाने की तैयारी कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
रिपोर्ट: गोपाल स्वरूप पाठक, मंडल ब्यूरोचीफ, बरेली

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)