







हर्षित राणा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाक कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो अभी तक सही साबित होता हुआ नहीं दिख रहा है। 165 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। ये मैच इस वक्त पूरी तरह से भारत के कंट्रोल में दिख रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के लिए 300 रनों का आंकड़ा पार करना मुश्किल लग रहा है।
कुलदीप और हर्षित ने छोड़ा आसान कैच
इस मैच में भारत के गेंदबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं फील्डिंग में भी अक्षर पटेल ने अपने एक बेहतरीन थ्रो से सभी को इम्प्रेस किया। लेकिन इसी बीच हर्षित राणा और कुलदीप यादव दोनों ने एक आसान कैच छोड़कर सभी को निराश कर दिया। पहला कैच 33वें ओवर में हर्षित राणा ने छोड़ा। दरअसल इस ओवर में हार्दिक पांड्या की गुड लेंथ गेंद पर बल्लेबाज ने लेग साइड की तरफ हवा में शॉट लगाया। ऐसे में वहां मौजूद फील्डर हर्षित राणा ने कैच पकड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी उंगलियों से लगकर जमीन पर जा गिरी। हालांकि रिजवान इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। रिजवान 77 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए।
जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके शकील
वहीं जिस ओवर में अक्षर पटेल ने रिजवान को बोल्ड किया, उसी ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने सऊद शकील का कैच छोड़ा। पटेल की इस गेंद को बल्लेबाज ने मिड विकेट की तरफ हवा में शॉट लगाया। ऐसे में लॉन्ग ऑन से कुलदीप यादव ने भागकर आगे आए और उन्होंने अपने आगे की ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर छूट गई। 57 के स्कोर पर शकील को जीवनदान मिला। हालांकि शकील भी इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर कैच आउट हो गए।
यह भी पढ़ें:
मोहम्मद रिजवान ने हर्षित राणा को जानबूझकर मारा धक्का, फिर भारतीय बॉलर ने दिया ऐसा रिएक्शन
IND vs PAK: बाबर आजम का बड़ा कारनामा, सिर्फ 9 रन से छू लिया खास मुकाम
