
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम
Pakistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तानी टीम को मिली है। लेकिन मेजबान पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। टूर्नामेंट में उसकी शुरुआत ही किसी बुरे सपने की तरह हुई थी। जब पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद अब भारतीय टीम ने उसे 6 विकेट से हरा दिया और सेमीफाइनल की राह बहुत ही मुश्किल कर दी। लेकिन भारत से हारने के बाद भी उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस है।
आखिरी पायदान पर है पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है। उसने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों हारे हैं। उसका नेट रन रेट माइनस 1.087 है। उसका एक मैच बांग्लादेश के खिलाफ बचा हुआ है, जो उसे 27 फरवरी को खेलना है। पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किस्मत के सहारे की भी आवश्यता है। इसे हम तीन प्वाइंट्स के माध्यम के समझ सकते हैं।
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण
- बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 24 फरवरी को रावलपिंडी के मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान को ये दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को पटखनी दे।
- पाकिस्तानी टीम 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलेगी और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तानी टीम को ये मैच हर हाल में बड़े अंतर से जीतना होगा। जिससे उसका नेट रन रेट बढ़ जाए।
- वहीं भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मार्च को मैच खेलना है। पाकिस्तानी टीम को दुआ करनी होगी कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड से मैच जीत जाए।
बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा मैच
अगर ऊपर के लिखे तीनों प्वाइंट्स सही होते हैं, तो उस परिस्थिति में भारतीय टीम ग्रुप-ए से तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी होगी। वहीं पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के एक-एक मैच जीतने के बाद तीनों टीमों के समान दो-दो अंक होंगे। इस स्थिति में अगर पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज की होगी, तो उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से ज्यादा होगा। फिर पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। लेकिन ऐसा होना किसी अजूबे से कम नहीं है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)