रोहित शर्मा और विराट कोहली
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में टीम इंडिया का पूरी तरह से दुबई के मैदान पर दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले में सभी की नजरें विराट कोहली के प्रदर्शन पर टिकी हुई थी, जिनका पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर देखने को मिलता है और उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। कोहली के बल्ले से 111 गेंदों में बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी देखने को मिली जिसमें वह टीम इंडिया को जीत दिलाकर वापस लौटे।
इस मैच में जब कोहली को अपना शतक पूरा करने के लिए 4 रन चाहिए तो वहीं जीत के लिए सिर्फ 2 रन बचे थे। कोहली ने चौका लगाने के साथ जहां अपना शतक पूरा किया तो वहीं जीत भी दिला दी, लेकिन उनके शतक से ठीक पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोहली को बड़ा शॉट खेलने का इशारा साफतौर पर करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कोहली ने भी शतक पूरा करने के बाद रोहित की तरफ किया इशारा
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 242 रनों के टारगेट को 42.3 ओवर्स में हासिल कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया की पारी के 43वें ओवर की तीसरी गेंद से ठीक पहले जब कोहली 96 रन पर थे तो ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित ने उन्हें उठाकर बड़ा शॉट खेलने का इशारा किया। इसके बाद कोहली ने चौका लगाकर जैसे ही अगली गेंद पर अपना शतक पूरा किया तो उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करने के साथ कुछ कहा भी। कोहली की इस शतकीय पारी का सभी को काफी लंबे समय से इंतजार था जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित के साथ अन्य प्लेयर्स के चेहरों पर भी कोहली की इस पारी को लेकर काफी खुशी देखी गई।
टीम इंडिया की सेमीफाइनल में लगभग पक्की हुई जगह
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मिली 6 विकेट से जीत के बाद भारतीय टीम ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है, जिसमें उनकी सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की है। इस ग्रुप में शामिल न्यूजीलैंड की टीम यदि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करती है तो भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबले की उतनी अहमियत नहीं रहेगी साथ ही पाकिस्तान के लिए आधिकारिक रूप से ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के साथ टूर्नामेंट में सफर भी खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा ऐसा कीर्तिमान, ICC टूर्नामेंट में कोई कर ही नहीं पाया
विराट कोहली ने सेंचुरी से तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विश्व कीर्तिमान, पोंटिंग को भी छोड़ा पीछे
