गोंडा: मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में गोंडा के युवक की हत्या, घर में मचा कोहराम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • कटरा बाजार (गोंडा)। नगर पंचायत के पठान टोला निवासी मोहित (28) की मुंबई में हुई संदिग्ध मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। अंधेरी इलाके में झाड़ियों के बीच मोहित का शव मिलने की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो माहौल बिलख उठी चीखों से गूंज गया।

मोहित की मां शांति देवी और पत्नी सोनम शव देखते ही बदहवास होकर गिर पड़ीं। पिता जगतराम फफकते हुए बार-बार बस यही कहते रहे कि बेटे को नौकरी के लिए मुंबई भेजा था ताकि घर की आर्थिक स्थिति सुधर सके, लेकिन उसकी लाश वापस आई। उन्होंने मुंबई में रहने वाले एक करीबी रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि “मेरे बेटे ने किसका क्या बिगाड़ा था, जो उसकी जान ले ली गई।”

पत्नी सोनम के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। वह तीन वर्षीय बेटी परी को देखते हुए बार-बार रो पड़तीं और कहतीं— “अब इसका भविष्य कौन संभालेगा?”

परिवार में दो बेटों और एक बेटी में मोहित सबसे बड़े थे। वह मुंबई के अंधेरी वेस्ट, इंदरानगर मरोल क्षेत्र में एक चिकन शॉप पर काम करते थे। जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को किसी अनजान नंबर से फोन आने के बाद वह दुकान से बाहर निकले थे। इसके कुछ घंटों बाद उनका शव अशोक वाटिका के पास झाड़ियों में पड़ा मिला।

शव की पहचान होने के बाद परिवार को सूचना दी गई। शनिवार को गांव में अंतिम संस्कार किया गया, जहां छोटे भाई अमन ने नम आंखों से अपने बड़े भाई को मुखाग्नि दी। पूरे गांव ने गहरे दुख और आक्रोश के बीच अंतिम विदाई दी।

परिजनों ने पुलिस से मामले की गहन जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और कॉल रिकॉर्ड सहित अन्य एंगल पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें