
गोंडा, 31 अगस्त 2025।कर्नलगंज थाना क्षेत्र के भभुवा गांव निवासी एक युवक को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाना कर्नलगंज में असंज्ञेय अपराध की सूचना रिपोर्ट (NCR) दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम भभुवा निवासी रामेष्ट प्रताप सिंह उर्फ शिवम पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह बीते शनिवार रात लगभग 8 बजकर 44 मिनट पर अपने गांव में आयोजित शांति भोज में शामिल होने गए थे। इसी दौरान उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पहले उनकी पहचान पूछी और फिर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने और गोली मार देने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार, इस पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है।
धमकी से भयभीत होकर युवक तत्काल अपने सहयोगी के साथ कर्नलगंज कोतवाली पहुंचा और पुलिस को लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(4) व 362 में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और कॉल करने वाले की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)