यहां आपके पैराग्राफ के आ डीएम व एसपी ने कारागार का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई संतोष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच, 30 अगस्त 2025।जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, साफ-सफाई और कारागार प्रशासन की समग्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डीएम व एसपी ने पाकशाला, कारागार चिकित्सालय और विभिन्न बैरकों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उच्चाधिकारियों ने कारागार में मौजूद व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि बंदियों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं और स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखा जाए।

इस मौके पर प्रभारी कारागार अधीक्षक अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर अंकित कुमार व रंजीत कुमार सिंह, चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें