
मवाना, मेरठ: तहसील मवाना के ग्राम कटरा/राफन में ग्राम समाज की बेशकीमती सरकारी जमीन पर भूमाफिया और वरिष्ठ सपा नेता विनोद गुप्ता, उनके पुत्र अमर गुप्ता और ईशान गुप्ता पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप लगा है। उपजिलाधिकारी मवाना को सौंपे गए एक प्रार्थना पत्र में दावा किया गया है कि गाटा संख्या-108 (रकबा 0.0170 हेक्टेयर) और गाटा संख्या-91, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये है पर इन लोगों ने गुंडागर्दी और जाली दस्तावेजों के जरिए कब्जा कर लिया। इस जमीन पर अलीशान होटल ‘इंद्रप्रस्थ’ का निर्माण भी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि विनोद गुप्ता और उनके पुत्रों के खिलाफ मवाना थाने में बलात्कार, एससी/एसटी एक्ट, चोरी, लूट और जानलेवा हमले जैसे गंभीर अपराधों के तहत 12 मुकदमे दर्ज हैं। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से इस सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। यह मामला जनहित और लोकहित में तत्काल कार्रवाई की जरूरत को रेखांकित करता है। स्थानीय प्रशासन से इस मामले में शीघ्र जांच और कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)