

38 समितियों और 73 निजी विक्रेताओं के जरिए होगा वितरण, चार दिन में और पहुंचेगी 50 हजार बोरी।

गोंडा, 23 अगस्त 2025। जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बुआई के सीजन में जब खाद की मांग लगातार बढ़ रही थी, तब प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि गोंडा जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। शनिवार को जिले को 2100 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई गई है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है, जिससे किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
समितियों और विक्रेताओं के जरिए वितरण
जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी दी कि इस यूरिया का भंडारण और वितरण बेहद सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। जिले की 38 साधारण सहकारी समितियों, 58 आईएफएफडीसी किसान सेवा केंद्रों, इफको ई-बाजार और 73 निजी उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से खाद किसानों तक पहुंचाई जाएगी। यह सभी केंद्र जिले के विभिन्न विकास खंडों में बनाए गए हैं, ताकि किसानों को अपने क्षेत्र में ही आसानी से यूरिया उपलब्ध हो सके।
आधार कार्ड और खतौनी जरूरी
यूरिया खरीदने के लिए किसानों को आधार कार्ड और भूमि की खतौनी साथ लाना अनिवार्य किया गया है। कृषि विभाग ने यह भी साफ किया है कि खाद की बिक्री पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत होगी। इसके लिए ई-पॉश मशीन के जरिए पर्ची देना विक्रेताओं के लिए अनिवार्य है। यदि कोई विक्रेता पर्ची देने से इंकार करता है या अधिक मूल्य वसूलता है, तो उसकी शिकायत तुरंत विभाग को दर्ज कराई जा सकती है।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग ने तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं – 05262-796594, 9140832231 और 7380323333। इन नंबरों पर कॉल कर किसान तुरंत शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विभाग ने भरोसा दिलाया है कि शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा।
चार दिन में आएंगी 50 हजार बोरी और
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अभी 2100 मीट्रिक टन यूरिया जिले में पहुंच चुकी है, लेकिन आने वाले चार दिनों में और 50,000 बोरी यूरिया जिले को मिल जाएगी। इसके बाद किसानों की जरूरत और आसानी से पूरी हो सकेगी।
अफवाहों पर ध्यान न दें किसान
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। अक्सर बुआई के समय खाद की कमी को लेकर तरह-तरह की बातें फैलने लगती हैं, लेकिन इस बार विभाग ने पहले से ही पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित कर दिया है।
समय पर उपलब्ध खाद से होगी बुआई आसान
कृषि विभाग का दावा है कि समय पर खाद उपलब्ध होने से बुआई का कार्य प्रभावित नहीं होगा। किसानों को न तो खाद के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ेगा और न ही किसी कालाबाजारी का सामना करना पड़ेगा। विभाग ने भरोसा दिलाया है कि यदि किसी स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत आती है, तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसानों में खुशी की लहर
यूरिया की बड़ी खेप मिलने की खबर के बाद किसानों में खुशी की लहर है। किसान संगठनों का कहना है कि प्रशासन ने समय रहते सही कदम उठाए हैं, जिससे खरीफ सीजन की फसल पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)