खाद वितरण व्यवस्था पर आयुक्त का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा, 21 अगस्त 2025। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त ने गुरुवार को अचानक बालपुर स्थित ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड सालपुर का दौरा किया और वहां किसानों को हो रहे खाद वितरण की व्यवस्था का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने लाइन में लगे किसानों से सीधे संवाद कर खाद वितरण की स्थिति जानी। उन्होंने मौके पर मौजूद सचिव और एडीओ पंचायत को सख्त निर्देश दिए कि सभी किसानों का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाए तथा खाद का वितरण पारदर्शी और क्रमवार तरीके से किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी किसान को असुविधा नहीं होनी चाहिए और समय पर खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।इसके बाद आयुक्त ने सुभागपुर रेलवे माल गोदाम का निरीक्षण किया, जहां पीसीएफ के माध्यम से खाद की खेप उतारी जा रही थी। उन्होंने पीसीएफ प्रतिनिधियों को आदेश दिया कि समितियों तक खाद की आपूर्ति समयबद्ध ढंग से पहुंचाई जाए, ताकि किसानों को विलंब का सामना न करना पड़े।आयुक्त ने चेतावनी दी कि यदि किसानों के साथ लापरवाही या मनमानी पाई गई तो संबंधित जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की सुविधा और हितों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।

इस दौरान उप जिलाधिकारी गोंडा भी मौजूद रहे।

 

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें