

गोण्डा। किसानों को वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा और गरिमामय जीवन देने के लिए केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरी गंभीरता से लागू किया जा रहा है।इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले किसानों को प्रतिमाह 3000 रुपये यानी सालाना 36 हजार रुपये पेंशन दी जाती है। यह योजना किसानों के लिए सामाजिक सुरक्षा कवच की तरह काम कर रही है।18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के किसान इस योजना में पंजीकरण करा सकते हैं। उनकी आयु के अनुसार मासिक प्रीमियम तय किया गया है—18 वर्ष के किसान को 55 रुपये और 40 वर्ष के किसान को 200 रुपये देने होंगे। खास बात यह है कि किसान जितना प्रीमियम जमा करेगा, उतना ही हिस्सा सरकार भी जमा करेगी।जो किसान पहले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं, उन्हें इस योजना में जुड़ने के लिए अलग कागजी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं है। पंजीकरण के लिए किसान नजदीकी जनसेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।यह योजना विशेष रूप से लघु और सीमांत किसानों के लिए बेहद लाभकारी है, क्योंकि उन्हें अक्सर वृद्धावस्था में आय का स्थायी साधन नहीं मिल पाता। प्रदेश सरकार के प्रयासों से जून 2025 तक 2.52 लाख किसानों को योजना का लाभ मिल चुका है।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज