

एजुकेट गर्ल्स संस्था की पहल से निपुण भारत मिशन को मिलेगा बल
गोंडा, 06 अगस्त 2025।जिले में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से ‘एजुकेट गर्ल्स’ संस्था द्वारा एक नवाचारी पहल ‘ज्ञान का पिटारा’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) द्वारा किया गया, जिन्होंने वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर चयनित विद्यालयों के लिए रवाना किया।इस योजना के अंतर्गत छात्रों को संवादात्मक और खेल आधारित शिक्षण सामग्री से युक्त ‘ज्ञान का पिटारा’ किट प्रदान की जाएगी। बीएसए ने इसे शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि यह पहल छात्रों की सीखने की क्षमता को मजबूती प्रदान करेगी और कक्षा में शिक्षा को अधिक संवादात्मक और प्रभावी बनाएगी।बीएसए ने कहा कि यह योजना निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों से मेल खाती है, जो कक्षा 3 तक के बच्चों में मूलभूत साक्षरता और गणना कौशल विकसित करने पर केंद्रित है। उन्होंने एजुकेट गर्ल्स संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए विभागीय स्तर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया और स्वयं विद्यालयों का भ्रमण कर योजना की प्रगति का निरीक्षण करने की बात कही।‘ज्ञान का पिटारा’ एक रेमेडियल टूल है, जो छात्रों की व्यक्तिगत शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह न केवल छात्रों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, बल्कि शिक्षकों के लिए भी एक सहायक साधन बनेगा जिससे वे प्रत्येक छात्र को उसकी समझ के अनुसार पढ़ा सकेंगे।कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर एजुकेट गर्ल्स के जोनल ऑपरेशंस लीड अर्जुन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला इम्पैक्ट स्पेशलिस्ट अतुल पांडेय, प्रोग्राम एसोसिएट दीपक त्रिपाठी, अभिनव पांडेय सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्यक्रम को सामूहिक प्रयास का परिणाम बताते हुए इसे शिक्षा क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।एजुकेट गर्ल्स की यह पहल इस बात का प्रमाण है कि जब सरकारी तंत्र और सामाजिक संस्थाएं एक साथ मिलकर कार्य करती हैं, तो शिक्षा जैसे मूलभूत अधिकार को सशक्त बनाने में ठोस सफलता मिलती है। ‘ज्ञान का पिटारा’ छात्रों को न केवल शिक्षित करेगा बल्कि उन्हें आत्मविश्वास से भरकर भविष्य के लिए तैयार भी करेगा।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज