(कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर देवीपाटन मंडल आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील के निर्देशों पर विशेष रिपोर्ट)

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 


कांवड़ यात्रा को लेकर मंडलायुक्त सख्त, दिए सभी डीएम-एसपी को दिशा-निर्देश।


कांवड़ मार्गों पर होगी चाक-चौबंद व्यवस्था, कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि।


गोण्डा, 15 जुलाई 2025 : श्रावण मास का शुभ अवसर नजदीक है और इसी के साथ उत्तर भारत में निकलने वाली विशाल कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों का दौर तेज़ हो गया है। इस संबंध में देवीपाटन मंडल के आयुक्त श्री शशि भूषण लाल सुशील ने मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जनपदों के जिलाधिकारियों (डीएम) एवं पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को कांवड़ यात्रा के सफल एवं सुरक्षित संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

 यात्रा मार्गों पर भारी वाहनों का प्रतिबंध, रूट डायवर्जन की व्यापक जानकारी।

आयुक्त ने निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान जहां आवश्यक हो वहां भारी वाहनों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। इसके लिए रूट डायवर्जन की तिथियों एवं वैकल्पिक मार्गों की सूचना को समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे आम जनता व श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। संबंधित अधिकारियों को यातायात नियंत्रण हेतु एडवाइजरी जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

 प्रकाश, पेयजल, बैरियर व बिजली व्यवस्था रहेगी सुचारु

आयुक्त ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, आवश्यकतानुसार बैरियर की व्यवस्था तथा बिजली के ढीले एवं जर्जर तारों की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए। जिन स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर खुले स्थानों पर हैं, वहां उनकी गार्डिंग (सुरक्षा कवच) अवश्य कराई जाए।

 डीजे पर हाई कोर्ट के आदेशों का सख्ती से पालन, मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक।

डीजे संचालन को लेकर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित डेसिबल लिमिट का पालन किया जाए। इसके लिए डीजे प्रबंधकों को नोटिस तामील कराना अनिवार्य किया गया है। साथ ही, यात्रा मार्गों पर मादक पदार्थों की बिक्री, शराब, मांस-मछली आदि पर रोक लगाने हेतु विचार करने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे यात्रा के दौरान किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना अथवा साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

 स्वास्थ्य सेवाएं रहेंगी मुस्तैद, फूड पॉइजनिंग की घटनाओं से बचाव पर जोर।

कांवड़ यात्रा के दौरान सभी प्रमुख चिकित्सालयों में चिकित्सक दलों की तैनाती, प्राथमिक उपचार व्यवस्था, तथा जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। खाद्य एवं रसद विभाग को निर्देशित किया गया है कि यात्रा मार्गों पर फूड प्वाइजनिंग जैसी घटनाएं न हों, इसके लिए खाद्य गुणवत्ता की निगरानी की जाए।

 कानून-व्यवस्था के लिए फ्लेक्स, होर्डिंग व पेट्रोलिंग बढ़ेगी

कांवड़ यात्रा मार्ग पर मुख्य चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फ्लेक्स बोर्ड, बैनर, पोस्टर व फोन नंबर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। पुलिस बल द्वारा समय से पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिगत खतरनाक सामान, हथियार या तेज़ आवाज़ वाले म्यूजिक सिस्टम लेकर यात्रा करने वालों पर रोक लगाने हेतु पूर्व से मुनादी व चेतावनी दी जाएगी।

रेलवे से समन्वय, छतों पर चढ़कर यात्रा पर पूर्ण रोक

रेलवे अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी यात्री ट्रेन की छत पर चढ़कर यात्रा न कर सके। विगत वर्षों में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ब्रिज, ओवरहेड फुटपाथ, एवं विद्युतीकरण के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

पार्किंग की विशेष व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान

श्रावण मास के सोमवारों एवं श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों में भारी भीड़ होती है। ऐसे में संभावित यातायात जाम एवं दुर्घटनाओं से बचने के लिए मंदिरों से कुछ दूरी पर पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन कर उन्हें तैयार रखने के निर्देश दिए गए है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india