


बरेली से गोपाल स्वरूप पाठक
बरेली, 28 जून 2025
बरेली : जनपद बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में बीएसएनएल टावर लगाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसओजी व सर्विलांस टीम ने 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वाहन बरामद किए गए हैं।
एसओजी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा को सूचना मिली थी कि कुछ लोग खुद को बीएसएनएल कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों की छतों और जमीन पर मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने थाना बारादरी प्रभारी अरविन्द सिंह और सर्विलांस प्रभारी सत्येन्द्र मोतला के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम का गठन किया।
टीम ने योजना बनाकर पीलीभीत बाईपास रोड पर दबिश दी, जहां से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
05 लैपटॉप
01 टैबलेट
02 प्रिंटर/स्कैनर
06 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन
06 कीपैड मोबाइल
05 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड
03 डायरियां व एक फाइल कवर में रखे बीएसएनएल के कूटरचित कागजात
एक कार (i10)
02 मोटरसाइकिलें
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में मु०अ०सं० 685/2025 अंतर्गत धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
बरेली मंडल ब्यूरो चीफ गोपाल स्वरूप पाठक ने बताया कि यह कार्रवाई ठगों के हौसले पस्त करने वाली है। पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से आम नागरिकों को एक बड़े फर्जीवाड़े से राहत मिली है।
जिला पुलिस की यह सफलता यह दर्शाती है कि फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ बरेली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और ऐसी गतिविधियो पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
