पुलिस हिरासत में युवक से बर्बर मारपीट का आरोप, अमिताभ ठाकुर ने उठाई न्याय की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाने की पुलिस पर युवक को हिरासत में बेरहमी से पीटने का सनसनीखेज आरोप सामने आया है। आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस मामले को गंभीर बताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 12 जून को ग्राम हट्ठी पुरवा मलाव निवासी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोलू को पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार किया और थाने लाकर उपनिरीक्षक रवि प्रकाश यादव ने उसे बेरहमी से पीटा। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक युवक के दोनों कुल्हों पर क्रमश: 26×10 सेमी और 26×8 सेमी के गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जो कठोर वस्तु से मारे जाने के संकेत देते हैं। ठाकुर ने इसे मानवाधिकार का गंभीर उल्लंघन और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताते हुए दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें