

परसपुर (गोंडा), 14 जून। महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, परसपुर में शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस सेवाभाव, सामाजिक चेतना और मानवता के संदेश के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने “आजीवन रक्तदान” का संकल्प लेते हुए यह शपथ ली कि वे जरूरतमंदों के लिए हमेशा रक्त उपलब्ध कराएंगे।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे लेफ्टिनेंट डॉ. हरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का माध्यम है, बल्कि यह समाज को आपसी सहयोग और मानवीय मूल्यों से जोड़ता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि उनकी एक बूंद रक्त किसी अनजान को नई जिंदगी दे सकती है – यही सच्ची देशभक्ति है।
एनसीसी कैडेट रोहित तिवारी, अंकुल विश्वकर्मा, विवेक कुमार, पुष्कर, अतुल्य कांत, इंदल, नर्सिंग, अमरदीप, सजीब, संध्या, सौम्या सोनी, काजल और अंतिम दूबे सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने नियमित रूप से रक्तदान करने तथा समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने का भी संकल्प लिया।
कार्यक्रम में रक्तदान के वैज्ञानिक महत्व, आपातकालीन स्थितियों में इसकी भूमिका और समाज में इसकी जरूरत पर भी गहन चर्चा की गई। छात्र-छात्राओं ने इसे केवल एक औपचारिक आयोजन न मानते हुए, समाज सेवा की एक सशक्त कड़ी बताया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. बीना सिंह, डॉ. सीमा तिवारी, डॉ. श्रेयशी सिंह, डॉ. शिव प्रकाश सिंह, डॉ. अरुण सिंह, डॉ. दयाशंकर मिश्रा, डॉ. राजीव शुक्ल, सतीश सिंह, उमाशंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। समापन पर सभी ने यह संदेश दिया – “हमारा खून किसी की धड़कन बन जाए, इससे बड़ा कोई सेवा और राष्ट्रधर्म नहीं हो सकता।”

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज