


गोंडा/कर्नलगंज, 12 जून 2025 – पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता और मारपीट के गंभीर मामले में कानून ने सख्त रुख अपनाते हुए ग्राम प्रधान सुभाष सिंह के भाई राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पत्रकार संगठनों की एकजुटता और संघर्ष का प्रत्यक्ष परिणाम है, जिसने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सम्मान और सुरक्षा के लिए मजबूती से आवाज उठाई।
मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गढ़वार गांव का है, जहां पत्रकार गौशाला में बीमार गायों की दुर्दशा की खबर कवरेज करने पहुंचे थे। इस दौरान ग्राम प्रधान के भाई राकेश सिंह ने पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करते हुए जातिसूचक गालियां दीं, मारपीट की, मोबाइल तोड़ डाले और प्रेस पहचान पत्र भी छीन लिए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर उन्हें वहां से भगा दिया गया। मामला यहीं नहीं रुका, आरोपी और प्रधान थाने में पहुंचकर पत्रकारों पर समझौते का दबाव बनाने लगे और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
घटना का वीडियो सबूत के रूप में सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए SC/ST एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और राकेश सिंह को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच जारी है।
घटना के बाद जिले भर के पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। पत्रकार संगठनों ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला करार देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पत्रकार संगठन ‘द जर्नलिस्ट एसोसिएशन’ जनपद गोण्डा के जिलाध्यक्ष महादेव मौर्य के नेतृत्व में पत्रकारों की एकजुटता और सशक्त विरोध ने यह सिद्ध कर दिया कि अब पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वालों को कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा।
पत्रकार संगठनों ने निम्नलिखित मांगें प्रशासन के समक्ष रखी हैं:
➡️ग्राम प्रधान सुभाष सिंह को भी गिरफ्तार किया जा
➡️गौशाला की दुर्दशा की उच्च स्तरीय जांच हो
➡️पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस तंत्र विकसित किया जाए।
यह घटना न केवल पत्रकारिता की गरिमा पर प्रहार है, बल्कि यह प्रशासनिक निष्क्रियता और सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण भी है। अब देखना यह है कि प्रशासन आगे की कार्रवाई कितनी पारदर्शिता और निष्पक्षता से करता है।
