गोण्डा में बड़ा खुलासा: उपनिरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवीपाटन मण्डल के अंतर्गत भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोण्डा इकाई को आज एक बड़ी सफलता मिली जब निरीक्षक श्री धनञ्जय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित ट्रैप टीम ने थाना धानेपुर, जनपद गोण्डा में तैनात उपनिरीक्षक अंकित कुमार यादव को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता उपेन्द्र प्रसाद निवासी इटवा कवि, थाना धानेपुर, जनपद गोण्डा की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें उन्होंने बताया था कि आरोपी उपनिरीक्षक मुकदमे में रियायत देने व उसे हल्का करने के बदले रिश्वत मांग रहा था। टीम ने दिनांक 11 जून 2025 को दोपहर 2:15 बजे ग्राम मुझहैना स्थित धानेपुर-दतौली मार्ग पर सीमा वर्मा के मकान में, जहां आरोपी किराये पर रह रहा था, पहले से योजना बनाकर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार उपनिरीक्षक अंकित कुमार यादव, निवासी खुटहन रोड शाहगंज, जौनपुर है, जिसकी जन्मतिथि 19 सितंबर 1997 है और जिसकी पुलिस विभाग में नियुक्ति 13 मार्च 2023 को हुई थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा में मुकदमा दर्ज किया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की इस साहसिक कार्रवाई से विभागीय और जनमानस में सकारात्मक संदेश गया है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध अब सख्त रवैया अपनाया जा रहा है और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें