कोटिया मदारा-अहियाचेत मार्ग पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों की आवाज दबाने की कोशिश, प्रशासन से की गई कार्रवाई की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

करनैलगंज (गोण्डा), 11 जून 2025 — करनैलगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम कोटिया मदारा और अहियाचेत के मध्य स्थित मुख्य सार्वजनिक मार्ग गाटा संख्या-562 पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। इस मार्ग की चौड़ाई लगभग 7 मीटर है और यह दोनों गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विपक्षीगण संतोष कुमार, विजय कुमार, राजबाबू पुत्रगण मधुर श्याम, मधुर श्याम व दूधनाथ आदि द्वारा इस सार्वजनिक मार्ग पर कटीले तार लगाकर जोताई-बोआई का कार्य किया जा रहा है।

प्रार्थी दीप नरायन शुक्ला उर्फ दीपक शुक्ला ने जिलाधिकारी गोण्डा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 10 जून को मौके पर राजस्व टीम के साथ पैमाइश की गई थी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए भेजी गई पुलिस टीम के एसआई रमाशंकर मौके से हट गए। पुलिस की अनुपस्थिति में विपक्षीगणों ने बाहरी लोगों को बुलाकर शांति भंग करने की कोशिश की, जिससे राजस्व विभाग के कर्मचारी भी कब्जा हटाने में असमर्थ रहे।

दीपक शुक्ला ने अपने प्रार्थना पत्र में उप जिलाधिकारी करनैलगंज और थाना कौड़िया के एसएचओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर सार्वजनिक रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।

ग्रामीणों में इस घटनाक्रम को लेकर रोष व्याप्त है और सभी की नजर अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी है। यदि शीघ्र ही हस्तक्षेप नहीं किया गया, तो यह मामला गंभीर जन असंतोष का रूप ले सकता है।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें