नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस की निष्क्रियता, हलधरमऊ चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कटरा बाजार, गोंडा।

थाना कटरा बाजार के अंतर्गत आने वाले हलधरमऊ चौकी क्षेत्र के एक गाँव में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को 10 दिन से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो लड़की की बरामदगी हो सकी है और न ही पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की गई है।

पीड़ित माँ की ओर से बताया गया कि दिनांक 26 मई 2025 को शाम लगभग 4 बजे, वह बकरियां चराने के लिए घर से बाहर गई थीं। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसकी 15 वर्षीय बेटी को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब वह वापस लौटीं तो बेटी को घर पर न पाकर उन्होंने तत्काल खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पीड़िता की माँ ने इस घटना की जानकारी तत्काल थाना कटरा बाजार में दी और एक लिखित शिकायत भी सौंपी। शिकायत में उन्होंने हलधरमऊ चौकी इंचार्ज पर लापरवाही और हीलाहवाली का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह कई दिनों से चौकी और थाने के चक्कर काट रही हैं, लेकिन पुलिस की ओर से न तो कोई ठोस जवाब मिल रहा है और न ही उनकी बेटी की तलाश में गंभीरता दिखाई जा रही है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि यदि ऐसे मामलों में पुलिस तत्परता न दिखाए, तो असामाजिक तत्वों के हौसले और बुलंद होते जाएंगे।

थाना प्रभारी निरीक्षक से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका सीयूजी नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।

पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए और दोषियों को कठोरतम दंड दिया जाए।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें