
गोंडा (परसपुर): परसपुर थाना क्षेत्र के चरहुवा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक सवार ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा 15 मई 2025 की शाम लगभग 6 बजे हुआ, लेकिन इसकी सूचना घायल ने 26 मई को थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घायल युवक की पहचान हरिनरायन सिंह पुत्र बसंत कुमार सिंह निवासी ग्राम महेवा गोपाल, थाना मोतीगंज, जनपद गोंडा के रूप में हुई है। हरिनरायन 15 मई को अपनी बाइक से परसपुर की ओर जा रहे थे। जब वह चरहुवा मोड़ के पास पहुंचे, उसी समय तरबगंज की ओर से तेज गति में आ रही बुलेट (वाहन संख्या UP 43 AG 2164) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि हरिनरायन के दाहिने पैर का अंगूठा और पंजे का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उनका पैर अंगविहीन हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रा. लि. गोंडा में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।
फिलहाल बुलेट सवार की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)