
गोण्डा। जिले के बेलसर मार्ग स्थित तिवारी बाजार में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त गायत्री मेमोरियल हॉस्पिटल का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय रहे, जिन्होंने विधिवत फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुशील और डॉ. नूपुर भी उपस्थित रहीं।
हॉस्पिटल के मुख्य संचालक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस अस्पताल की स्थापना का उद्देश्य क्षेत्र की जनता को आधुनिक, गुणवत्तापूर्ण और किफायती चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, ओपीडी, मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी जांच, मरीज भर्ती की सुविधा के साथ-साथ सभी प्रकार के ऑपरेशन अत्याधुनिक तकनीकों से किए जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में चिकित्सकों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार, डॉ. रवि त्रिपाठी, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. पंकज मिश्रा, भैरव पांडे, अभिषेक पांडे, गिरीश तिवारी, आशीष पाठक, सुनील दुबे समेत सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएं दीं।
गायत्री मेमोरियल हॉस्पिटल के शुभारंभ से तिवारी बाजार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। जनता ने इस पहल का स्वागत करते हुए डॉक्टरों की टीम को शुभकामनाएं दीं।
