करनैलगंज में ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में निकली एक किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा, भारत माता के जयकारों से गूंजा नगर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

करनैलगंज, गोंडा।

“भारत मां की आन पर, देते अपनी जान… वीर बांकुरे लाड़ले, हिंद देश की शान।”

इन्हीं ओजपूर्ण पंक्तियों के साथ सोमवार को करनैलगंज की धरती देशभक्ति के रंग में रंग गई जब ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को नमन करते हुए एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

इस यात्रा का नेतृत्व करनैलगंज के लोकप्रिय भाजपा विधायक अजय सिंह ने किया, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष समेत नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। यात्रा श्री कन्हैया लाल इंटर कॉलेज, स्टेशन रोड से प्रारंभ होकर गुड़ाही बाजार होते हुए घंटाघर चौराहा तक लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करते हुए संपन्न हुई।


तिरंगा यात्रा के दौरान पूरा नगर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयकारों से गूंज उठा। हर दिशा में देशभक्ति का जोश और जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर छात्राओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने यात्रा को और भी भव्य बना दिया।

 

ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में यह आयोजन और भी गौरवपूर्ण बन गया, क्योंकि हाल ही में हुए पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने जिस बहादुरी और रणनीतिक पराक्रम का प्रदर्शन किया है, उसने देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। सेना के इस शौर्य को नमन करते हुए पूरे देश में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

करनैलगंज की इस तिरंगा यात्रा में नगर चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, के एल वर्मा, मोहित पांडेय, बबलू सिंह, सूरज सिंह, सुरेश वर्मा, हितेश सिंह, यावर हुसैन मुन्ना, दिनेश कुमार सिंह, रामतेज गौतम, पिंकू सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

यह यात्रा न केवल भारतीय सेना के अद्वितीय साहस का सम्मान थी, बल्कि युवाओं के मन में देशभक्ति की अलख जगाने का प्रेरणादायक प्रयास भी थी। करनैलगंज की जनता ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि देश की सेना के साथ पूरा भारत खड़ा है।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें