
गोंडा। करनैलगंज तहसील क्षेत्र के पूरे अजब निवासी शिक्षक सिद्धेश कुमार सिंह के पुत्र अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र और परिजनों का नाम रोशन किया है।
मंगलवार को घोषित परिणाम में अखिलेन्द्र ने कुल 500 अंकों में से 473 अंक, यानी 94.6% अंक प्राप्त किए हैं। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज गोंडा के छात्र अखिलेन्द्र शुरू से ही मेधावी रहे हैं। उनके चाचा व शिक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि अखिलेन्द्र ने कठिन परिश्रम, लगन और अनुशासन के बल पर यह सफलता अर्जित की है।
अखिलेन्द्र की इस उपलब्धि पर शिक्षकों, शुभचिंतकों और ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
