सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर गोंडा में प्रदर्शन, जर्नलिस्ट एसोसिएशन सौंपेगा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कल तहसील कर्नलगंज में पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन।

सीतापुर में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के विरोध में जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोंडा ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष एमडी मौर्य ने जानकारी दी कि इस दुखद घटना के विरोध में 10 मार्च 2025 (सोमवार) को सुबह 10 बजे तहसील कर्नलगंज में पत्रकारों का एकजुट प्रदर्शन होगा।

प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन

पत्रकार संगठन प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संयुक्त रूप से संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपेगा। इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

सभी पत्रकारों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जिले के सभी पत्रकारों से इस विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। संगठन ने कहा कि यह सिर्फ राघवेंद्र बाजपेई की नहीं, बल्कि पत्रकारिता जगत की सुरक्षा और स्वतंत्रता का सवाल है।

पत्रकार साथी की हत्या पर शोक और आक्रोश

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या से पूरे मीडिया जगत में शोक और आक्रोश व्याप्त है। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन से उम्मीद है कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्रवाई करेगा और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india