करनैलगंज में अतिक्रमण हटाने को लेकर सभासदों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

करनैलगंज, गोण्डा: करनैलगंज नगर क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद के कई सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सभासदों ने मांग की कि पुरानी हाईवे, लखनऊ-गोंडा रोड के किनारे अवैध कब्जों को हटाया जाए, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

नगर पालिका परिषद के सभासद सचिन कुमार के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि तहसील रोड से लारी रोड होते हुए हरिदास मंदिर तक की सड़क नक्से में 20 मीटर चौड़ी है, लेकिन अवैध निर्माण और कब्जे के कारण आम जनता को परेशानी हो रही है। यह मार्ग पुराना नेशनल हाईवे भी रहा है, जिस पर अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित हो रहा है।

सभासदों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि सरकारी भूमि को मुक्त कराकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। इस ज्ञापन पर सभासद सुमन (वार्ड नं. 18), रवि कुमार (वार्ड नं. 2), पवन कुमार (वार्ड नं. 7), रामचंदर (वार्ड नं. 17), सरोज (वार्ड नं. 15) सहित कई अन्य सभासदों के हस्ताक्षर मौजूद थे।

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। नगरवासियों को सुगम यातायात सुविधा देने के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है।

 

(हिंद लेखनी न्यूज़ के लिए करनैलगंज से रिपोर्ट)

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india