







कर्नलगंज, गोंडा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से प्रकाशित ‘अयोध्या टाईम्स’ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ने अपना 11वां स्थापना दिवस रविवार, 2 मार्च को कर्नलगंज तहसील में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मां वाराही न्यूज के संपादक सुभाष सिंह ने की, जबकि संचालन द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद मौर्य ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्यारा बचपन प्ले स्कूल के मैनेजर मोहसिन खान और जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद मौर्य द्वारा केक काटकर किया गया। इसके उपरांत ‘अयोध्या टाईम्स’ के ब्यूरो चीफ वीरेंद्र तिवारी को केक खिलाकर सभी पत्रकारों ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर मैनेजर मोहसिन खान ने कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी होता है और उसकी कलम को सशक्त व निष्पक्ष होना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और संगठन की महत्ता को रेखांकित करते हुए एकजुट रहने की अपील की।
वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सिंह ने कहा कि पत्रकारिता एक निष्कलंक समाज सेवा है और इसे व्यवसायिक दृष्टिकोण से नहीं बल्कि निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों के परस्पर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद मौर्य एवं जिला संवाददाता प्रवीण श्रीवास्तव (सोनू) ने पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी पत्रकार को कवरेज के दौरान कोई समस्या होती है, तो सभी को मिलकर उसका डटकर सामना करना चाहिए।
कार्यक्रम में पत्रकार पवनदेव सिंह, अनुराग मिश्रा सहित अन्य वक्ताओं ने पत्रकारों के हित, सम्मान और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार व्यक्त किए।
अंत में ब्यूरो चीफ वीरेंद्र तिवारी ने सभी आगंतुकों और पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, संगठन मंत्री पवनदेव सिंह, तहसील अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, महासचिव अनुराग मिश्रा, सचिव अंग्रेज गुप्ता, संगठन मंत्री शिवकुमार पाण्डेय, प्रभात तिवारी, आशीष कुमार चौरसिया, एलआईसी अभिकर्ता शेषनारायण मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर: हिंद लेखनी न्यूज
