
बहराइच, 24 फरवरी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के नकलविहीन, सुरक्षित और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक ने आज महाराज सिंह इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, प्रश्न पत्रों की गोपनीयता और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप पूरी पारदर्शिता और कड़ाई के साथ परीक्षा कराई जाए।
कर्मियों को मिले निर्देश
परीक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, नकल या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)