गोण्डा के बभनान स्थित बजाज शुगर मिल क्षेत्र में अपंजीकृत, बिना एचएसआरपी, रिफ्लेक्टर रहित तथा ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ एआरटीओ प्रशासन ने सख्त अभियान चलाया। लगातार मिल रही शिकायतों और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए यह कार्रवाई की गई।
एआरटीओ (प्रशासन) आरसी भारतीय के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान मिल क्षेत्र एवं आस-पास के रास्तों पर वाहनों की व्यापक जांच की गई। निरीक्षण में कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बिना पंजीकरण, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, बिना रिफ्लेक्टर तथा निर्धारित क्षमता से अधिक वजन के साथ चलती पाई गईं। ऐसे वाहनों पर मौके पर ही चालान काटा गया और वाहन स्वामियों को आवश्यक दस्तावेज अविलंब अद्यतन कराने के निर्देश दिए गए।
अभियान के दौरान एआरटीओ प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि बिना रिफ्लेक्टर, बिना एचएसआरपी और ओवरलोड वाहन सड़क हादसों के प्रमुख कारण हैं, विशेषकर रात के समय इनकी वजह से दुर्घटना का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई वाहन सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
परिवहन विभाग का मुख्य उद्देश्य गन्ना सीज़न में यातायात को सुचारु और सुरक्षित बनाए रखना है। इसलिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। विभाग ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे समय रहते अपने वाहनों का पंजीकरण, एचएसआरपी, रिफ्लेक्टर और आवश्यक लाइट्स लगवाकर नियमों का पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या कार्रवाई से बचा जा सके।
बभनान मिल क्षेत्र में हुई इस त्वरित कार्रवाई ने अवैध और असुरक्षित वाहनों के संचालन पर प्रभावी रोक लगाने का संकेत दिया है।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज








