क्या महिलाओं की फरियादें अब भी फाइलों में दब रही हैं? मंडल मुख्यालय की विशेष जनसुनवाई में उठा दर्द

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा, 24 नवम्बर 2025।देवीपाटन मंडल में “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” के तहत सोमवार को मंडल मुख्यालय पर विशेष महिला जनसुनवाई आयोजित हुई, जिसमें 14 महिलाओं ने अपनी समस्याएं आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील के समक्ष रखीं। महिलाओं ने व्यक्तिगत, सामाजिक, स्वास्थ्य संबंधी और भूमि विवाद से जुड़ी गंभीर शिकायतें उठाईं। आयुक्त ने सभी मामलों पर दो सप्ताह में निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा भी मौजूद रहीं।

 महिला अस्पताल पर लापरवाही का गंभीर आरोप।

पूरे मछरहिया निवासी कोमल ने महिला अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दवाओं और सुई देने के नाम पर पैसों की मांग की गई। पैसे न देने पर नवजात को समय से इलाज नहीं मिला, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। पीड़िता ने दोषियों पर कार्रवाई और क्षतिपूर्ति की मांग की।

 सार्वजनिक मार्ग पर कब्जा, दो वर्षों से बाधित आवागमन।

चांदपुर निवासी लक्ष्मी तिवारी ने बताया कि उनके घर के रास्ते पर विपक्षियों ने दो वर्षों से अवैध कब्जा किया हुआ है। पूर्व में उच्च अधिकारियों द्वारा कब्जा सही मिलने के बावजूद ग्राम प्रधान और स्थानीय लेखपाल की मिलीभगत से रास्ता खाली नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने रास्ता मुक्त कराने की मांग की।

 चकमार्ग पर दस वर्षों से कब्जा, महिला परेशान।

मनकापुर के सैदापुर गांव की ऊषा देवी ने बताया कि गाटा संख्या–404 के चकमार्ग पर विपक्षियों ने कब्जा कर पेड़ लगा दिए हैं, जिससे उनका आवागमन बंद है। दस वर्षों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने आयुक्त से रास्ता तत्काल खाली कराने की मांग की।

 सीमा चिन्ह उखाड़े, गालियां व धमकियां—महिला ने मांगी सुरक्षा।

कटरा बाजार क्षेत्र की शांति देवी ने आरोप लगाया कि पैमाइश के बाद लगाए गए सीमा चिन्ह विपक्षियों ने उखाड़ दिए और विरोध करने पर गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकियां दीं। उन्होंने अपने और परिवार की सुरक्षा तथा अभियोग पंजीकृत कराने की मांग की।

आयुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि महिलाओं के हर मामले का निस्तारण प्राथमिकता और निष्पक्षता के आधार पर किया जाएगा।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें