





कर्नलगंज (गोंडा)। तहसील कर्नलगंज में उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा और अधिवक्ताओं के बीच बीते कुछ दिनों से चल रहा विवाद सोमवार को आपसी संवाद और वार्ता के माध्यम से सौहार्दपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर 2 बजे बार एसोसिएशन कर्नलगंज के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा के पूर्व में भेजे गए पत्र के मुताबिक अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा से तहसील सभागार में मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर रचनात्मक और सकारात्मक माहौल में वार्ता हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने आपसी समझ और सहयोग से सभी मतभेदों का समाधान निकाल लिया।वार्ता में बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्यामधर शुक्ला, मंत्री पवन शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय मिश्रा, दीपक मिश्रा, सुशील कुमार सिंह, करमचंद्र मिश्रा, सुरेश मिश्रा, गोपाल जी तिवारी, त्रिलोकी नाथ तिवारी, सचिन सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि तहसील प्रशासन और अधिवक्ता समाज के बीच संवाद और सहयोग से ही न्यायिक कार्य सुचारु रूप से संचालित हो सकते हैं।

बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि वार्ता के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार से तहसील के सभी न्यायालय अपने निर्धारित समय पर कार्य करेंगे। अधिवक्ताओं ने प्रशासन की पहल की सराहना करते हुए न्यायिक कार्यों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
वार्ता के उपरांत तहसील परिसर में संतोष और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह संवाद प्रशासन और अधिवक्ता समाज के बीच बेहतर समन्वय एवं आपसी विश्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज







