




गोण्डा, 25 अक्टूबर 2025।जिलाधिकारी गोण्डा के अनुमोदन के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने जनपद के विभिन्न विकास खंडों में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारियों का प्रशासनिक स्थानांतरण आदेश जारी किया है। यह आदेश कार्यालय पत्रांक प्रबन्ध/2025-26 दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को जारी हुआ।
आदेश के अनुसार कुल 17 खंड शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें प्रमुख रूप से समय प्रकाश पाठक को झझरी से पण्डरी कृपाल, मुजेहना के लिए स्थानांतरित किया गया है, जबकि शशांक कुमार सिंह को पण्डरी कृपाल से बभनजोत भेजा गया है। उपेन्द्र त्रिपाठी अब झझरी में कार्य करेंगे और मनीष कुमार सिंह को रूपईडीह से तरबगंज तैनाती दी गई है।इसी क्रम में चन्द्र भूषण पाण्डेय को इटियाथोक से परसपुर, श्रीमती नूतन जायसवाल को कर्नलगंज से बेलसर, श्रवण कुमार तिवारी को हलधरमऊ से वजीरगंज, श्रीमती सीमा पाण्डेय को कटरा बाजार से हलधरमऊ और सुशील कुमार सिंह को परसपुर से कर्नलगंज भेजा गया है।
रियाज अहमद का तबादला तरबगंज से रूपईडीह, राम खेलावन सिंह का बेलसर से नगरक्षेत्र मुख्यालय, श्रीमती हेमलता त्रिपाठी का वजीरगंज से नवाबगंज, हर्षित पाण्डेय का नवाबगंज से मनकापुर, अंजनी कुमार सिंह का मनकापुर से कटरा बाजार, श्रीमती गीताजंलि का छपिया से इटियाथोक, महेन्द्र कुमार यादव का बभनजोत से छपिया और कोमल यादव को नगरक्षेत्र से कार्यालय में सहयोग हेतु नियुक्त किया गया है।बीएसए ने निर्देश दिए हैं कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी आज ही अपने वर्तमान कार्यस्थल से कार्यमुक्त होकर नई तैनाती विकास खंड में कार्यभार ग्रहण करें ताकि विभागीय कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न न हो।इस आदेश की प्रतिलिपि महानिदेशक स्कूल शिक्षा, सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवीपाटन मंडल, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा सहित सभी संबंधित अधिकारियों को प्रेषित की गई है।
— हिन्द लेखनी न्यूज़, गोण्डा
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज






