112 पुलिस वाहन ने मारी कार में टक्कर, महिला से वसूले पांच हजार रुपये — परशुराम सेना प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई न्याय की गुहार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा/बहराइच। परशुराम सेना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विधानसभा पयागपुर पंडित नीरज कुमार शुक्ला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को प्रेषित एक प्रार्थना पत्र में बताया कि शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2025 को वे अपने परिवार के साथ मारुति कार (UP 32 DIT 6366) से जा रहे थे।

जैसे ही वे खामपुर चौराहा, बड़ी नहर के पास चूरीपुर के आगे पहुंचे, अचानक दो मोटरसाइकिलें गाड़ी के सामने आ गईं। उन्होंने तत्काल ब्रेक लगाया, तभी पीछे से थाना कटरा की 112 पुलिस गाड़ी (UP 32 DG 5654) ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार की डिग्गी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

शुक्ला का आरोप है कि टक्कर के बाद 112 नंबर पुलिस वाहन में मौजूद तुफैल शलमानी और मुल्कराज यादव (PRB 112) ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें और उनके परिवार को डराया-धमकाया। इतना ही नहीं, आरोप है कि उन्होंने उनकी पत्नी बीतू शुक्ला से 5000 रुपये नकद ले लिए और अपनी गाड़ी का डेंट पेंट करवाया, जबकि 1600 रुपये कार मरम्मत के नाम पर उनसे जबरन वसूले।

शुक्ला का कहना है कि जब पुलिसकर्मियों ने उनकी कार पर लिखा “अध्यक्ष” देखा, तो संगठन के प्रति अपमानजनक टिप्पणी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक गोण्डा से मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

प्रार्थी पंडित नीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि वे परशुराम सेना प्रकोष्ठ, बहराइच के अध्यक्ष (विधानसभा पयागपुर) हैं और इस तरह की घटना पुलिस की छवि को धूमिल करने वाली है।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें