

बहराइच, 21 सितम्बर।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2026 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने की।
इस दौरान उन्होंने अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2025 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही वर्ष 2020 में सम्पन्न हुए खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 के मतदेय स्थलों की सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों से अपेक्षा की कि वे मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में अपने सुझाव जिला निर्वाचन कार्यालय, बहराइच को लिखित रूप में उपलब्ध कराएँ, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं सुगम बनाया जा सके।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रशासनिक प्रमुख श्रवण कुमार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हमजा शफीक, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार पटेल सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज