
कर्नलगंज। बहुचर्चित कर्नलगंज डाकखाने में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है। कुछ ही दिन पूर्व करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला उजागर हुआ था, जिसमें जांच के बाद प्रधान डाक अधीक्षक गोंडा के आदेश पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और फर्जीवाड़ा सामने आ गया है।
जानकारी के अनुसार, 07 सितंबर 2022 को डाककर्मियों द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहकों के खातों पर लोन निकाल लिया गया। गजेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र ओंकार प्रसाद श्रीवास्तव के आरडी खाता संख्या 4847195783 पर ₹65,000 का फर्जी लोन स्वीकृत कर फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से धनराशि निकाल ली गई। इसी तरह रूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र ओंकार प्रसाद श्रीवास्तव निवासी कर्नलगंज के आरडी खाता संख्या 4800753098 पर ₹42,000 का लोन निकालकर फर्जी हस्ताक्षर किए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राहकों के होश उड़ गए और डाकघर की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। इन फ्रॉड लोन मामलों की जांच एसडीआई सुरेश कुमार सोनकर को सौंपी गई है। वह ग्राहकों का बयान दर्ज कराते हुए उनके हस्ताक्षर का मिलान करवा रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि करोड़ों के घोटाले और लाखों के इस नए फर्जीवाड़े में संलिप्त कर्मचारियों पर विभाग क्या ठोस कार्रवाई करता है या फिर मामले को दबाने का प्रयास किया जाता है। इस नए खुलासे के बाद कर्नलगंज डाकघर की साख एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

Author: HIND LEKHNI NEWS
हिंद लेखनी न्यूज़, गोंडा (उत्तर प्रदेश) से प्रकाशित एक विश्वसनीय मंच है, जो निष्पक्ष, सटीक और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरें समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करता है।