कर्नलगंज के आदित्य कोचिंग क्लासेस में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन, बच्चों ने अनोखे अंदाज़ में जताया गुरुजनों के प्रति सम्मान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कर्नलगंज। गुरु-शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति की धरोहर है, और इसका जीवंत उदाहरण उस समय देखने को मिला जब कर्नलगंज के आदित्य कोचिंग क्लासेस में इस वर्ष शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। पूरे परिसर को रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था और छात्र-छात्राओं के चेहरों पर उत्साह एवं उमंग साफ झलक रही थी।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा शिक्षकों का स्वागत कर, पुष्प अर्पित करने और धन्यवाद ज्ञापित करने से हुई। इसके उपरांत सभी बच्चों ने मिलकर केक काटा और मिठास बाँटकर शिक्षक दिवस को यादगार बना दिया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राएँ प्रतिभा, काजल, नैना, सांची, मनीषा, आर्तिका, पलक, शिवानी, सोनी, लक्ष्मी, हिमांशु, हिमांशी, सोनू, शिवा सहित अनेक छोटे-छोटे बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। खास बात यह रही कि छोटे बच्चों ने “हम किसी से कम नहीं” के जज्बे के साथ अपने हाथों से बने केक, नमकीन और टॉफियाँ शिक्षकों को समर्पित कीं। उनके इस प्रयास ने सभी का दिल जीत लिया और यह साबित कर दिया कि उम्र चाहे छोटी हो, सम्मान और कृतज्ञता की भावना सबसे बड़ी होती है।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कहा कि शिक्षक उनके जीवन के सच्चे मार्गदर्शक हैं। वे सिर्फ किताबों का ज्ञान ही नहीं देते बल्कि जीवन को जीने का सही तरीका भी सिखाते हैं। वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए मेहनत, लगन और अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया।

इस मौके पर शिक्षकों आदित्य प्रसाद, अतुल प्रभाकर, आशुतोष कुमार, संध्या और प्रतिमा की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। सभी शिक्षकों ने बच्चों को प्रेरणा दी और कहा कि शिक्षा ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति है।

आदित्य प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने गुरुजनों और महापुरुषों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि गुरु का आशीर्वाद ही वह ताकत है, जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी छात्रों को सफलता की ओर ले जाता है।इस प्रेरणादायक आयोजन ने बच्चों और शिक्षकों के बीच रिश्ते को और प्रगाढ़ कर दिया। पूरा वातावरण गुरु-शिष्य संबंध की पवित्रता और मधुरता से गूँज उठा। बच्चों ने जिस समर्पण और उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया, वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

हिंद लेखनी न्यूज़, गोंडा (उत्तर प्रदेश) से प्रकाशित एक विश्वसनीय मंच है, जो निष्पक्ष, सटीक और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरें समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करता है।

Leave a Comment

और पढ़ें