बहराइच पुलिस और एसटीएफ की बड़ी सफलता, सुपारी किलिंग गिरोह के 4 शूटर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच, 31 अगस्त।जनपद बहराइच में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ लखनऊ और थाना कैसरगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सुपारी लेकर हत्या करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में बदमाशों के कब्जे से दो अवैध पिस्टल, एक रिवाल्वर, जिंदा और खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

घटना का विवरण

30 अगस्त की रात एसटीएफ को सूचना मिली कि बाराबंकी के रहने वाले कुछ शातिर अपराधी सुपारी लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की हत्या करने आए हैं। सूचना पर कैसरगंज पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कॉम्बिंग शुरू की। रात करीब 8:15 बजे विजय सिंह के फार्म हाउस के पास चार संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे और इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार शूटरों की पहचान परशुराम मौर्य (घायल), साकेत रावत, प्रदीप यादव और आलोक कुमार सिंह के रूप में हुई है। चारों आरोपी बाराबंकी जनपद के रहने वाले हैं और इनका लंबा आपराधिक इतिहास है। इनमें कई मामलों में सजायाफ्ता अपराधी भी शामिल हैं।

आपराधिक इतिहास

साकेत रावत पर हत्या, लूट, एनडीपीएस एक्ट और गुंडा एक्ट समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं और वह 15 वर्ष की सजा काट चुका है।

परशुराम मौर्य और प्रदीप यादव पर हत्या के मुकदमों में 17 वर्ष की सजा हो चुकी है।

इनके खिलाफ कैसरगंज थाने में भी आर्म्स एक्ट सहित नया मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम

इस कार्रवाई में एसटीएफ और थाना कैसरगंज की संयुक्त टीम शामिल रही। टीम में उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, प्रदीप सिंह, अरशद खान, मनोज कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा। वहीं घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें