जनपद के 09 सहकारी समितियों पर भेजी गई 2700 बोरी यूरिया, किसानों को समय पर मिलेगा खाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच, 30 अगस्त 2025।जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। वर्तमान में जिले में 2777 मैट्रिक टन यूरिया, 5208 मैट्रिक टन डीएपी, 2893 मैट्रिक टन एनपीके और 13299 मैट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध है। अब तक जनपद में 59,300 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण हो चुका है, जबकि गत शुक्रवार को 375 मैट्रिक टन यूरिया किसानों तक पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि साधन सहकारी समिति डंडैलाडीह, शाहपुर रसूलपुर, जैतापुर, इटहा, रमवापुर महसी, रमवापुर हुजूरपुर, चिल्हरिया, शिवपुर एवं सहकारी संघ नानपारा पर 13.5–13.5 मैट्रिक टन यूरिया भेजा गया है। इस तरह कुल 09 समितियों पर 2700 बोरी यूरिया उपलब्ध कराया गया है।

जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर उर्वरक की कालाबाज़ारी रोकने के लिए सीमावर्ती और अन्य क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है। अब तक कालाबाज़ारी में संलिप्त 3 व्यक्तियों और एक विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है, 5 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है। इसके अलावा 12 लोगों का लाइसेंस निरस्त और 26 विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी और पुलिस विभाग की मदद से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी समितियों और विक्रय केंद्रों पर पुलिस, राजस्व व कृषि विभाग की देखरेख में उर्वरक का वितरण कराया जा रहा है।

डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि जनपद में यूरिया की कमी नहीं है, लगातार रैक प्राप्त हो रही हैं। जिले को मिलने वाले उर्वरक को सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर भेजा जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे यूरिया को एडवांस में खरीदकर भंडारण न करें। जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद मिले, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें