
गोंडा, 30 अगस्त 2025।जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम श्री पवन अग्रवाल के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सीडीओ श्री हिमांशु गुप्त ने निर्देश दिए कि ड्यू लिस्ट बनाकर शत-प्रतिशत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए और कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी एसओपी पर चिकित्सक, स्टाफ नर्स और एएनएम का नियमित संवेदीकरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और जननी सुरक्षा योजना के तहत समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि सीएचसी पर सभी आवश्यक चिकित्सीय जांच उपलब्ध कराई जाए और विशेष अभियान चलाकर अस्पताल आने वाले मरीजों एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से डोर-टू-डोर जाकर आभा आईडी बनाई जाए। साथ ही अस्पतालों में बेड ऑक्यूपेंसी बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।
सीडीओ ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम को निर्देशित किया कि सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को कवर करते हुए बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही चिकित्सकों को नियमित रूप से समय पर अस्पताल में उपलब्ध रहने और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ-सफाई, शीतल पेयजल और स्वच्छ शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने पर बल दिया। इसके अलावा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण अभियान के तहत ग्राम पंचायतों और विद्यालयों में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी, समस्त सीएमएस, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)