
प्रतापगढ़। जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। लालगंज थाना क्षेत्र के केशवपुर और मेढवा गांव में मंगलवार को हुई इस कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, आबकारी और पुलिस की टीम को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के आधार पर मंगलवार की सुबह दोनों विभागों की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गांव के अलग-अलग स्थानों से करीब 30 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, वहीं 400 किलो महुआ लहन भी नष्ट किया गया। टीम ने मौके पर मौजूद शराब भट्ठियों को तोड़ दिया और अवैध कारोबार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि यह लहन अगर तैयार हो जाता तो सैकड़ों लीटर शराब बनाई जाती, जिससे न केवल राजस्व का नुकसान होता बल्कि गांव-गांव में जहरीली शराब के जरिए लोगों की सेहत भी खतरे में पड़ती। समय रहते इस पर रोक लगाना प्रशासन की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से तीन लोगों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वहीं छापेमारी के बाद क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं में खलबली मच गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से यहां पर गुप्त रूप से शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही थी, जिसकी वजह से युवा पीढ़ी धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही थी। इस धंधे से जुड़े लोगों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे खुलेआम गांवों में भट्ठियां लगाकर शराब बनाते और बेचते थे।
अधिकारियों का दावा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिले में कहीं भी अवैध शराब का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आबकारी विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध शराब निर्माण या बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या विभाग को सूचित करें।
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस कार्रवाई के बाद प्रशासन किस हद तक अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कस पाता है और क्या इस धंधे में संलिप्त बड़े माफियाओं तक भी कार्रवाई की गाज गिरती है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)